Uncategorized
NCC में ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम संपन्न
NCC में ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम संपन्न
कामठी – ब्रह्मा कुमारीज़ कामठी द्वारा आर्मी के NCC(OTA) ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी में एवं आर्मी पोस्टल सर्विस (APS)सेंटर में रक्षाबंधन के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें फौजी भाइयों को रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए ब्रम्हाकुमारी प्रेमलता दीदी ने कहा फौजी भाइयों का जीवन चुनौतियों भरा होता है बहार की परिस्थितियां भले हलचल की हो परंतु हमारे मन की स्थिति मजबुत रहना जरूरी है क्योंकि मन का प्रभाव तन पर भी पड़ता है शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी होना जरूरी है| राजयोग के माध्यम से मन को एकाग्र करने की विधि प्राप्त होती है जिससे हम समय पर सही निर्णय ले सकते हैं और यह गुण फौजी भाइयों में बहुत अनिवार्य होता है |राखी का पर्व पवित्रता , एकता , स्नेह का प्रतीक हैं तो पहले हमें स्वयं से स्नेह करना सीखना है अर्थात स्वयं में जो कमी ,कमजोरी ,व्यसन, दुर्गुण है उसे छोड़ने का दृढ़ संकल्प करना है तो आप इन दुर्गुणों से स्वयं की रक्षा करेंगे , स्वयं सुरक्षित रहेंगे तभी आप समाज एवं देश को सुरक्षा प्रदान कर सकेंगे ऐसे वक्तव्य देते हुए प्रेमलता दीदी ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया| और स्वयं को भाग्यवान समझते हुए कहा कि फौजी भाइयों को राखी बांधना यह मेरा परम सौभाग्य है| कार्यक्रम में NCC (OTA) सेंटर के कमांडेंट मेजर जनरल I.J.S. हुंडल साहब, ब्रिगेडियर एस. एस. सोइन कर्नल संतोष ,APS सेंटर के कमांडेंट मनोहर राम, मेजर शिवा कुमार, कैप्टन दीपक यादव तथा दोनों सेंटर के अधिकारी तथा जवान उपस्थित थे सभी को राखी बांधी गई|
Continue Reading
Uncategorized
योग से स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और स्वस्थ समाज का निर्माण – ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी
कामठी – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कामठी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी ने कहा कि वर्तमान समय की परिस्थिति अनुसार आज हर व्यक्ति चिंता ,भय, तनाव और अशांति के वातावरण में जी रहा है ऐसे में उसे शांति प्राप्त करने के लिए योग और राजयोग का अभ्यास करना अति आवश्यक हो गया है। योग हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। सिर्फ 1 दिन ही योग नहीं परंतु हमें रोज योग करने की आवश्यकता है। जिससे हम शारीरिक, मानसिक, आर्थिक ,सामाजिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य की प्राप्ति कर सके । अपने मनोगत व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की योग सिर्फ शारीरिक क्रियाएं नहीं लेकिन व्यक्ति का व्यक्ति से जुड़ाव यह भी योग होता है, व्यक्ति का प्रकृति के साथ भी योग हैं जब हम सही मायने में योग करते हैं तो हमें व्यक्ति, वस्तु एवं प्रकृति के साथ भी अपनापन महसूस होता है जिससे हमसे किसी को भी हानि पहुंचे ऐसे कर्म हमारे हाथों से कभी नहीं होंगे एवं दिनोंदिन जब हम योग- राजयोग मेडिटेशन करते हैं तो हमारी सुषुप्त शक्तियों की जागृति होती है और हमारे में असीम शक्तियों का संचार होता है।
व्यक्ति आज चिंता, भय, तनाव और अशांति के कारण हमेशा ही चिड़चिड़ा और अवसाद ग्रस्त रहता है । जिस कारण दवाइयां भी असर नहीं होती जा रही है परंतु योगा- राजयोग मेडिटेशन एक ऐसी विधि है जो व्यक्ति के लिए अमृत का काम कर सकती है – हर व्यक्ति ने इसे सीखने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि यही एक माध्यम है जो हमें स्वस्थ तन – स्वस्थ मन एवं स्वस्थ समाज दे सकता है । उक्त विचार ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी ने सुनाएं एवं सभी को योगासन प्राणायाम प्राणायाम एवं राजयोग मेडिटेशन भी कराया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य साै. विमलताई साबले जोगेंद्र वाघमारे, घनश्यामजी चकोले, सतीश महिंद्र ,ब्र.कु. प्रेरणा ब्र. कु. चंद्रकला, कविता, कांचन, शीलू, वंदना, अरुणा बड़ी संख्या में भाई बहने उपस्थित थे।


-
Brahmakumaris kamthi7 years agoजागतिक महिला दिवस
-
news6 years ago“विश्व पर्यावरण दिवस-पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए जागरूकता कार्यक्रम”
-
Brahmakumaris kamthi8 years agoRAKHI SERVICE NEWS-KAMTHI
-
Brahmakumaris kamthi7 years agoकामठी महाराष्ट्र सेवा केंद्र ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
-
Brahmakumaris kamthi7 years agoब्रह्माकुमारीज कामठी में हर्ष उल्लास के साथ मनाया महाशिवराञी पर्व
-
news7 years ago“आयुष मंत्रालय एवं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राजयोग मेडिटेशन कार्यशाला संपन्न”
-
Brahmakumaris kamthi8 years agoRaksha Bandhan
-
Uncategorized6 years agoयोग से स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और स्वस्थ समाज का निर्माण – ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी




