Brahmakumaris kamthi
RAKHI SERVICE NEWS-KAMTHI

सेना के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व
कामठी-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कामठी द्वारा सैनिकों को राखी बांधकर मनाया गया रक्षाबंधन पर्व |
राजयोगिनी ब्र. कु. प्रेमलता दिदी ने सेना के जवानों को संबोधन करते हुए कहा कि सीमाओ की सुरक्षा करते हुए हमें हमारे स्वंय के विचारों ,संस्कारों की रक्षा करना हर सैनिक का कर्तव्य है |National cadet corps (NCC), Guard Regimental Centre(GRC),Army Postal Service(APS) तीनों सेनाओं के सैन्य फ़ोर्स संबोधन किया गया | जब सैनिक सीमाओ पर होते है तो सारा देश सुरक्षित होता है | हर उत्सव हम मनाते है जिसमे सेना का मुख्य रोल होता है|
NCC के मेजर जनरल (ब्रिगेडियर) अनिल बाम सर ने सेना के जवानों का ख्याल रखने के लिए ,उनको सशक्त विचारो से संबोधित करने के लिए संस्था के पदाधिकारियो का धन्यवाद कर शुभकामनाये प्रदान की| और आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया|
जिसमे मुख्य रूप से NCC (OTA) के मेजर जनरल अनिल बाम, कर्नल एस .के.सिंग ,कर्नल बाबू फ्रांसिस , ऑफिसर्स ट्रेनिग सेंटर के सभी ऑफिसर्स, APS के मेजर डी.के.सुब्बा ,मेजर ललित पांडेय ,GRC के बी.एन.शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे तथा सैकड़ो जवानों को राखी बांधी गयी|

Brahmakumaris kamthi
जागतिक महिला दिवस

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की खापा शाखा में आज शुक्रवार दिनांक ०८ मार्च २०१९ को जागतिक महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. विजया दीदी जी ने परमपिता परमात्मा शिव बाबा का परिचय दिया। साथ ही महिला कैसे जग का उद्धार करती है और उस परमपिता परमात्मा शिव ने कैसे माताओ के सर के उपर ज्ञान का कलश रखा और किस प्रकार से नारी ने आज समाज के हर क्षेत्र में अपने पाँव जमा लिए। प्रत्येक नारी शक्ति ने अपने अंदर के शक्तियों को जान उसे जीवन में धारण करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुमारी आयशा लांबट ताई जो अकोला में पोलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है और कुमारी मोक्षदा कामडी ताई ( ढोल ताशा पथक खापा) वह विशेष रूप से उपस्थित थे । उन्होंने अपने मनोगत में इस कार्यक्रम की खूब सराहना की और कहा कि आये दिन ऐसे कार्यक्रम का आयोजन खापा और हर एरिया में होता रहे। और साथ साथ इस कार्यक्रम में खापा नगर परिषद के सदस्या सौ.हिराताई आष्टनकर(माजी शिक्षण सभापति खापा), सौ. लताताई बुरडे, सौ. धूर्वे ताई, डॉ.स्मिता हाड़गे ताई और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी भाई बहने और माताएं उपस्थित थे। उसके बाद ब्रह्माकुमारीज़ के खापा सेवाकेंद्र के प्रभारी बी के विजया दीदी जी सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया और सभी से निवेदन किया कि वह ब्रम्हाकुमारिज के 7 दिन के राजयोग मेडिटेशन का निशुल्क कोर्स जरूर करे और सभी मेहमानों को सौगात और टोली-नाश्ता भी दीया गया।
Brahmakumaris kamthi
ब्रह्माकुमारीज कामठी में हर्ष उल्लास के साथ मनाया महाशिवराञी पर्व

कामठी – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कामठी की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने परमात्मा का संदेश देते हुए कहा कि ज्ञान के अभाव में मनुष्य ईश्वरीय वरदानों से वंचित रहता है। अज्ञान अंधकार के कारण आत्मा विकर्म करने के बाद दु:ख, अशान्ति की अनुभूति करती है। ऐसी तनावजन्य जिंदगी को सुखमय बनाने के लिए नियमित रूप से सत्यम् शिवम् सुन्दरम् शिव परमात्मा के सत्य ज्ञान का अनुसरण करना चाहिए। आत्मचिंतन करने से परमात्मा का अनुभव किया जा सकता है। परमपिता शिव परमात्मा के साथ संबंध जोडऩे से ही आत्मा मुक्ति व जीवनमुक्ति का अनुभव कर सकती है। जीवन में असफलता का एकमात्र कारण अज्ञान अंधकार है। उन्होंने कहा कि सत्य ज्ञान व ईश्वर का ध्यान ही आत्मा का सशक्तिकरण करता है। जितना ज्यादा मन, बुद्धि को आध्यात्मिक ज्ञान से परिपूर्ण रखेंगे उतना ही जीवन में आने वाली समस्याओं को खेल की तरह पार कर सकते हैं। आत्मा में अथाह शक्तियों का खजाना है, आत्मजागृति के लिए राजयोग का अभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई । जिसमें सरपंच सौ सुवणा ताई साबरे, सौ विमलताई साबले,वैशाली ताई डोणेकर ,स्टेट बैंक मैनेजर रामनरेश शरण, पूर्व विधायक देवरावजी रडके, नारायणजी अग्रवाल, नागोरावजी साबले, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने झंडे के नीचे खडे होकर प्रतिज्ञा कर प्रेमलता दीदी ने शिव ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में गांव गांव से सैकड़ों लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया
Brahmakumaris kamthi
कामठी महाराष्ट्र सेवा केंद्र ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

-
Brahmakumaris kamthi6 years ago
जागतिक महिला दिवस
-
news6 years ago
“विश्व पर्यावरण दिवस-पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए जागरूकता कार्यक्रम”
-
Brahmakumaris kamthi7 years ago
कामठी महाराष्ट्र सेवा केंद्र ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
-
Uncategorized7 years ago
NCC में ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम संपन्न
-
news6 years ago
“आयुष मंत्रालय एवं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राजयोग मेडिटेशन कार्यशाला संपन्न”
-
Brahmakumaris kamthi6 years ago
ब्रह्माकुमारीज कामठी में हर्ष उल्लास के साथ मनाया महाशिवराञी पर्व
-
Brahmakumaris kamthi8 years ago
Raksha Bandhan
-
Uncategorized6 years ago
योग से स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और स्वस्थ समाज का निर्माण – ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी