news
“विश्व पर्यावरण दिवस-पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए जागरूकता कार्यक्रम”

आज भी विश्व पर्यावरण दिवस पर आदरणीय प्रेमलता दीदी ने कहा कि धरती हमारी माता है उसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है । आधुनिक जीवन शैली के कारण बढ़ते प्रदूषण को रोक लगाना आवश्यक है जैसे कि खेतों में रासायनिक खाद के जगह जैविक खाद का उपयोग करना, प्लास्टिक का कम उपयोग करना , कचरा नदी में ना बहा कर उसको कंपोस्ट खत में परिवर्तित करना, हर व्यक्ति कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाएं एवं उसका संगोपन करें इससे पर्यावरण संतुलित रहेगा तभी मानव जीवन सुरक्षित होगा। पर्यावरण को नजर अंदाज करना ही मानव जीवन के लिए विपत्तियों का कारण बन गया है । पांचों तत्वों की सुरक्षा के लिए भारत की अहम भूमिका रही है तभी तो पांचों तत्वों की पूजा की जाती है। पांचों तत्वों की साइकिल को डिस्टर्ब किए बिना हम अपना कार्य करें तभी प्रकृति हमें सुख-शांति और आनंद प्रदान करेगी ऐसे उद्गार आदरणीय दीदी जी ने प्रस्तुत किए । कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने मिलकर वृक्षारोपण भी किया और इनका संगोपन करने के लिए प्रतिज्ञा भी की गई। कार्यक्रम में खापरखेड़ा सेवा केंद्र संचालिका ब्र. कु. संगीता, जिला परिषद सदस्य छायाताई ढोले, सरपंच वंदना ढगे आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
news
आध्यात्मिक शक्ति से समाज को नई ऊर्जा प्रदान करें – ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी

कामठी- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय। कामठी सेवा केंद्र में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निराकार परमात्मा पिता के अवतरण का यादगार में शिव ध्वजारोहण किया गया। ध्वज के नीचे सभी ने संकल्पबधद होकर स्वयं एवं समाज को शक्तिशाली बनने – बनाने की प्रतिज्ञा की। बाद में विधिवत कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसका दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में अपने प्रमुख उद्बोधन में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने सुनाया कि आज के समाज में अज्ञान अंधकार के कारण एवं समाज में हो रहे नकारात्मक बदलाव को देखते हुए मन चिंतातुर होता जा रहा है। भले ही समाज में अनेक नियम मर्यादा कानून बने होने के बाद भी व्यक्ति कहीं ना कहीं स्वार्थ और बदले की भावना को लेकर सभी बने हुए नियमों का उल्लंघन करता है। ऐसे समय पर समाज के हर वर्ग के व्यक्ति एवं हर धर्म की आत्माओं को राजयोग मेडिटेशन की आवश्यकता है। जिससे विचारों को एक नई दिशा एवं उर्जा प्राप्त हो। और परमात्मा को जब हम याद करते हैं जो कि सर्वशक्तियों का स्त्रोत है। वह हमें असीम शक्तियों से भरपूर कर देता है। और वह शक्तियां हमारे में सकारात्मकता को प्रवाहित करते हैं। उक्त विचार ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य अनिलभाऊ निधान, जिला परिषद सदस्य मोहन भाऊ माकडे, जिला परिषद सदस्या अवंतिका लेकुरवाळे, पंचायत समिति सभापति उमेशजी रडके उपस्थित थे। जिनका विद्यालय की तरफ से शॉल और गुलदस्ते के द्वारा सत्कार किया गया। उन्होंने अपनी भावनाएं एवं विद्यालय का धन्यवाद भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति सरपंच रनाला सुवर्णा ताई साबरे , विमल ताई साबरे, डॉ उज्जवल कलंत्री,ग्राम पंचायत सदस्या अर्चनाताई सपाटे,श्री उमेश मस्के, नितिन रावेकर निलेश रावेकर, परसराम जी नागपुरे, नारायणदासजी अग्रवाल, घनश्याम चकोले , सतीश महेंद्र, हरिहर गायधने, राजू काले एवं विभिन्न स्थानों के राजयोगी भाई बहने उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी शिलू बहन ने किया ।चंद्रकला बहन ने शिव महिमा में गीत प्रसुत किया।
Brahmakumaris kamthi
जागतिक महिला दिवस

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की खापा शाखा में आज शुक्रवार दिनांक ०८ मार्च २०१९ को जागतिक महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. विजया दीदी जी ने परमपिता परमात्मा शिव बाबा का परिचय दिया। साथ ही महिला कैसे जग का उद्धार करती है और उस परमपिता परमात्मा शिव ने कैसे माताओ के सर के उपर ज्ञान का कलश रखा और किस प्रकार से नारी ने आज समाज के हर क्षेत्र में अपने पाँव जमा लिए। प्रत्येक नारी शक्ति ने अपने अंदर के शक्तियों को जान उसे जीवन में धारण करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुमारी आयशा लांबट ताई जो अकोला में पोलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है और कुमारी मोक्षदा कामडी ताई ( ढोल ताशा पथक खापा) वह विशेष रूप से उपस्थित थे । उन्होंने अपने मनोगत में इस कार्यक्रम की खूब सराहना की और कहा कि आये दिन ऐसे कार्यक्रम का आयोजन खापा और हर एरिया में होता रहे। और साथ साथ इस कार्यक्रम में खापा नगर परिषद के सदस्या सौ.हिराताई आष्टनकर(माजी शिक्षण सभापति खापा), सौ. लताताई बुरडे, सौ. धूर्वे ताई, डॉ.स्मिता हाड़गे ताई और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी भाई बहने और माताएं उपस्थित थे। उसके बाद ब्रह्माकुमारीज़ के खापा सेवाकेंद्र के प्रभारी बी के विजया दीदी जी सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया और सभी से निवेदन किया कि वह ब्रम्हाकुमारिज के 7 दिन के राजयोग मेडिटेशन का निशुल्क कोर्स जरूर करे और सभी मेहमानों को सौगात और टोली-नाश्ता भी दीया गया।
Brahmakumaris kamthi
ब्रह्माकुमारीज कामठी में हर्ष उल्लास के साथ मनाया महाशिवराञी पर्व

कामठी – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कामठी की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने परमात्मा का संदेश देते हुए कहा कि ज्ञान के अभाव में मनुष्य ईश्वरीय वरदानों से वंचित रहता है। अज्ञान अंधकार के कारण आत्मा विकर्म करने के बाद दु:ख, अशान्ति की अनुभूति करती है। ऐसी तनावजन्य जिंदगी को सुखमय बनाने के लिए नियमित रूप से सत्यम् शिवम् सुन्दरम् शिव परमात्मा के सत्य ज्ञान का अनुसरण करना चाहिए। आत्मचिंतन करने से परमात्मा का अनुभव किया जा सकता है। परमपिता शिव परमात्मा के साथ संबंध जोडऩे से ही आत्मा मुक्ति व जीवनमुक्ति का अनुभव कर सकती है। जीवन में असफलता का एकमात्र कारण अज्ञान अंधकार है। उन्होंने कहा कि सत्य ज्ञान व ईश्वर का ध्यान ही आत्मा का सशक्तिकरण करता है। जितना ज्यादा मन, बुद्धि को आध्यात्मिक ज्ञान से परिपूर्ण रखेंगे उतना ही जीवन में आने वाली समस्याओं को खेल की तरह पार कर सकते हैं। आत्मा में अथाह शक्तियों का खजाना है, आत्मजागृति के लिए राजयोग का अभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई । जिसमें सरपंच सौ सुवणा ताई साबरे, सौ विमलताई साबले,वैशाली ताई डोणेकर ,स्टेट बैंक मैनेजर रामनरेश शरण, पूर्व विधायक देवरावजी रडके, नारायणजी अग्रवाल, नागोरावजी साबले, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने झंडे के नीचे खडे होकर प्रतिज्ञा कर प्रेमलता दीदी ने शिव ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में गांव गांव से सैकड़ों लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया
-
Brahmakumaris kamthi6 years ago
जागतिक महिला दिवस
-
Brahmakumaris kamthi8 years ago
RAKHI SERVICE NEWS-KAMTHI
-
Brahmakumaris kamthi7 years ago
कामठी महाराष्ट्र सेवा केंद्र ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
-
Uncategorized7 years ago
NCC में ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम संपन्न
-
news6 years ago
“आयुष मंत्रालय एवं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राजयोग मेडिटेशन कार्यशाला संपन्न”
-
Brahmakumaris kamthi6 years ago
ब्रह्माकुमारीज कामठी में हर्ष उल्लास के साथ मनाया महाशिवराञी पर्व
-
Brahmakumaris kamthi8 years ago
Raksha Bandhan
-
Uncategorized6 years ago
योग से स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और स्वस्थ समाज का निर्माण – ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी